परम पावन हजरत निजामुद्दीन औलिया का 716 वां वार्षिक उर्स समारोह दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया और उर्स महल में 14 से 18 दिसंबर 2019 तक मनाया जाने वाला है।
देश और विदेश के विभिन्न हिस्सों से हजारों लोगों के उर्स समारोह में भाग लेने की उम्मीद है।
उर्स कार्यक्रम में कुरान ख्वानी, नात ख्वानी, भाषण, मुशायरा और कव्वाली होगी।